शाहीनबाग में कविताओं और गीतों ने भरा जोश
नई दिल्ली। शाहीनबाग में कश्मीरी पंडितों के साथ एकजुटता दिखाने को लेकर जश्न-ए-शाहीन कार्यक्रम के दौरान कविता और गीतों के नाम एक शाम का आयोजन किया है। इस दौरान वहां मौजूद लोग झूम उठे। मशहूर गायक अंकुर तिवारी के गीतों पर लोग मोबाइल के फ्लैश लाइट पर जमकर थिरकने लगे है। इस दौरान कई गीतों की प्रस्तुति की गई।
जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ रहा था, लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही थी। आलम यह था कि देर शाम हजारों लोग जुट गए। कोई कार्यक्रम का वीडियो बना रहे थे तो कोई तस्वीरें उतार रहा था। इतना ही नहीं, वहां मौजूद लोगों का एक तबका हर वीडियो व तस्वीर को सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड भी कर रहा था तो कार्यक्रम से जुड़े लोग वहां से फेसबुक लाइव भी कर रहे थे।
कश्मीरी पंडितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आयोजित किए। इस कार्यक्रम में जब शाम से भीड़ जुटने लगी तो मौके का मुआयना करने के लिए खुद इलाके के ज्वाइंट कमिश्नर भी पहुंचे। किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस का कड़ा पहरा था तो वहीं अमन कमेटी के लोगों और वहां मौजूद अन्य दूसरे संगठन के लोगों के प्रमुखों के साथ बातचीत का भी दौर जारी था।
इस कार्यक्रम के दौरान थियेटर आर्टिस्टों का ग्रुप जहां जोश भर रहा था तो वहीं संगीत जगत से जुड़े कलाकार भी लोगों के सामने एक के बाद एक गीत प्रस्तुत कर रहे थे। कुछ लोगों ने अपनी कविता के जरिये लोगों को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया। इसमें कुछ ने देशप्रेम से जुड़ी कविताओं का पाठ किया तो कुछ ने साम्प्रदायिक सौहार्द को लेकर कविताएं पेश कीं।