यूपी TET पेपर लीक, परीक्षा रद्द, जांच में जुटी STF

UPTET cancelled

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक होने से परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। यह पेपर सोशल मीडिया पर गाजियाबाद, मथुरा, बुलंदशहर में वायरल हो रहा था। सूत्रों के अनुसार एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी। पूरे मामले को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स जांच में जुटी है।

सॉल्वर गैंग के कई सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। कहा जा रहा है कि अभ्यर्थियों को दोबारा फीस देने की जरूरत नहीं होगी। परीक्षा की नई ति‎थि बाद में जारी की जाएगी। उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट अपडेलेडडाटजीओवीडाटइन पर नया नोटिफिकेशन चेक करना होगा। पहले इस तरह की तमाम खबरें आ रही थी और प्रशासन ने इससे निपटने के लिए कई जगह कैमरा भी लगवाए गए लेकिन तमाम कदमों के बाद भी परीक्षा को रद्द करने की नौबत आ गई।

मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर ये पेपर वायरल हुआ था। जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों पारियों की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। कैसे पेपर लीक हुआ, कौन-कौन इसके पीछे है और क्या लापरवाही बरती गई जैसे मसलों की एसटीएफ द्वारा जांच की जाएगी।

गौरतलब है कि टीईटी 2021 की परीक्षा रविवार को दो पालियों में होनी थी। प्रदेश भर में प्रथम पाली में 10 से 10:30 बजे तक 2554 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जाना था और द्वितीय पाली में दोपहर के 2:30 से 5:30 बजे तक 1754 केंद्रो पर उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जाना था।

गौरतलब है ‎कि टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

About The Author