कोरोना को ढाई साल के बच्चे ने दी मात

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में भर्ती ढाई साल के बच्चे ने कोरोना को हरा दिया। सिर्फ पांच दिनों में बच्चा पूरी तरह से ठीक हो गया और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। खास बात यह है कि बच्चे ने बिना किसी दवा के ही कोरोना को मात दी है। कनाडा से आई महिला डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

महिला डॉक्टर से उसके सास-ससुर और ढाई साल का बच्चा भी संक्रमित हो गया था। बच्चे में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे केजीएमयू में 6 अप्रैल को भर्ती किया गया था। बच्चे में कोई भी लक्षण नहीं थे ऐसे में डॉक्टरों ने फैसला लिया था कि उसे कोई दवा नहीं दी जाएगी।

बच्चे का इलाज कर रहे डॉ. डी. हिमांशु ने बताया कि दवाओं से बच्चे को साइड इफेक्ट्स हो सकते थे। ऐसे में महज डाइट के दम पर बच्चे को ठीक किया गया। यह बच्चा अब तक यूपी में सबसे जल्दी ठीक होने वाला कोरोना का मरीज भी बन गया है।

डॉ. हिमांशु ने बताया कि तीन दिन तक बच्चे को कोई दवा नहीं दी गई। उसे दलिया, खिचड़ी और दूध की खीर जैसी डाइट दी और कुछ फल व जूस भी दिए।