राजराजेश्वर गोस्वामी का वीडियो वायरल, शराब और महिला के साथ अश्लील डांस

Rajarajeshwar Goswami

मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में कुछ दिनों पहले प्रॉपर्टी को लेकर खुद के अपहरण किए जाने के मामले में सुर्खियों में आए वृंदावन निवासी कथा व्यास राजराजेश्वर गोस्वामी उर्फ राजेश पांडे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कभी मदिरा पान,तब कभी देसी डांस पर ठुमके, कहीं महिला के साथ बैठकर सिगरेट का कश लगाते हुए अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं।

किसी वीडियो में राजराजेश्वर शराब का पेग हाथ में लेकर चीयर्स करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरे दृश्य पर महाराज बाकायदा कोट पेंट पहनकर देसी गाने पर ठुमके लगा रहे हैं। वायरल हुए अन्य वीडियो में कथा व्यास राजराजेश्वर महिला के साथ सिगरेट का धुआं उड़ाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं महिला को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

वहीं एक अन्य वीडियों में राजेश पांडे की पत्नी के साथ एक व्यक्ति अश्लील आचरण करते हुए मारपीट कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो के बाद सकते में आए कथा व्यास राजराजेश्वर गोस्वामी उर्फ राजेश पांडेय और उनकी पत्नी ममता पांडेय ने अपनी सफाई दी है।
राजराजेश्वर ने बताया कि ये मेरी पिछली जिंदगी है, मेरे जानने वाले और दोस्त ये सब जानते भी हैं।

अब मैं आध्यात्म के रास्ते पर हूं और धर्म के मार्ग पर चल रहा हूं।ये तीन से चार साल पुरानी वीडियो हैं।मुझे परेशान करने के लिए ये वीडियो वायरल किए जा रहे हैं।मेरी तरफ से जो अपहरण का मुकदमा कराया गया है, उसी को लेकर ये दबाव बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

इन्होंने मेरा फोन तो लूट लिया था। इसमें बनी सिंह यादव मुख्य षड्यंत्रकर्ता है। दूसरे नंबर पर नागेश ठेनुआ, राज मलिक, अमित तिवारी और बाकी के 4 से 5 अज्ञात लोग है। वहीं पत्नी ममता पांडेय का कहना है कि ये पूरी साजिश बनी सिंह की है।

बनी सिंह महाराज जी को छोड़ना नहीं चाहते थे।वह इन्हें गलत लाइन में फंसाते थे तो ये पुराने-पुराने वीडियो सामने लाकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

About The Author