भोपाल की लड़कियों को 89 रनों पर समेटकर नर्मदापुरम फाइनल में

भोपाल। नर्मदापुरम ने भोपाल को 88 रनों से हराकर अंडर-19 गर्ल्स इंटर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां रविवार को उसका सामना चंबल से होगा। चंबल ने दूसरे सेमीफाइनल में शहडोल को नौ विकेट से हराया।

ग्वालियर में खेले गए इस मैच में नर्मदापुरम ने पहले तो 177 रन बनाए और बाद में भोपाल को 27.2 ओवर में 89 रनों पर समेट दिया। नर्मदापुरम की ओर से अनन्या दुबे ने चार और अचला दुबे दो विकेट लिए।

इससे पहले उसकी ओर से अंतिमा टिवटिया ने 69 और शिवानी संतोरे ने 21 रन बनाए। भोपाल की अोर से तनिष्का सेन और सोमया तिवारी ने दो-दो विकेट लिए।

About The Author