आन्ध्र प्रदेश, मणिपुर, हिमांचल, बिहार और आसाम की टीमें जीती
भोपाल। राजधानी में चल रही 7वीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘बी’ डिवीजन बालिका वर्ग में आज ऐशबाग हाॅकी स्टेडियम पर कुल 6 मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला बंगाल हाॅकी एसोसिएशन और हाॅकी पाण्डुचेरी के बीच खेला गया जिसमें बंगाल हाॅकी ने पाण्डुचेरी को 12-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। हाॅफ टाइम तक बंगाल हाॅकी 6-0 से आगे थी।
दूसरे मैच में आन्ध्र प्रदेश ने केरला हाॅकी को 5-2 से हराया। हाॅफ टाइम तक आन्ध्रप्रदेश 3-0 से आगे थी। जबकि तीसरे मैच में मणिपुर हाॅकी टीम की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाॅकी जम्मू-कश्मीर को 7-0 से परास्त किया।
हाॅफ टाइम तक मणिपुर की टीम 3-0 से आगे थी। प्रतियोगिता का चैथा मैच हाॅकी गुजरात एवं हिमांचल हाॅकी के मध्य खेला गया जिसमें हिमांचल ने गुजरात को 14-0 से हराकर एक तरफा जीत दर्ज की।
हाॅफ टाइम तक हिमांचल की टीम 6-0 से आगे थी। पांचवा मैच हाॅकी बिहार और राजस्थान हाॅकी के मध्य खेला गया। जिसमें हाॅकी बिहार ने राजस्थान हाॅकी को 3-0 से हराकर जीत दर्ज की। हाॅफ टाइम तक हाॅकी बिहार 1-0 से आगे थी।
दिन का छठवां मुकाबला हाॅकी मध्य प्रदेश और हाॅकी आसाम के बीच खेला गया जिसमें हाॅकी आसाम ने हाॅकी मध्य प्रदेश को 5-0 से पराजित किया। हाॅफ टाइम तक हाॅकी आसाम 1-0 से आगे थी।