आसाम और पंजाब & सिंध बैंक ने जीता मैदान
7वीं जूनियर नेशनल हाॅकी चैम्पियनशिप-2017
भोपाल। राजधानी में खेली जा रही 7वीं जूनियर नेशनल हाॅकी चैम्पियनशिप के चैथे दिन आज मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर ‘बी‘ डिवीजन में बालक वर्ग के दो मैच खेले गए। पहला मैच हाॅकी आसाम और हाॅकी गुजरात के बीच हुआ। जिसमे आसाम ने गुजरात को 6-2 से परास्त किया। दूसरे मुकाबले में पंजाब एन्ड सिन्ध बैंक ने 5-0 से गुजरात हाॅकी अकादमी को हराया।
आज प्रातः 7ः30 बजे हऐ पहले मुकाबले के पांचवें मिनिट में हाॅकी गुजरात के खिलाड़ी नीरज राजपूत ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मैच के 12वें मिनिट में गुजरात टीम के ही खिलाड़ी पार्थ सलेकर ने दूसरा फील्ड गोल मारकर टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई। आसाम के खिलाड़ी नजरूल इस्लाम ने 23वें मिनिट में पहला फील्ड गोल दागा। जबकि 30वें मिनिट में आसाम के खिलाड़ी मो. तनवीर ने पेनाल्टी कार्नर से बराबरी पर ला दिया और यह स्कोर हाॅफ टाइम तक बना रहा।
आसाम टीम की ओर से मैच के 52वें मिनिट हरिकांता, 53वें मिनिट में सन्जू और 55 वें मिनिट में रमेंश साहू ने एक – एक फील्ड गोल कर टीम को 5-2 से बढ़त दिला दी। आसाम के ही खिलाड़ी प्रशान्त कबीर सेन ने पेनाल्टी कार्नर से गोल मारकर टीम को 6-2 से जीत दिलाई।
इसी तरह दूसरे मुकाबले में पंजाब एण्ड सिंध बैंक के खिलाड़ी मेहर सिंह ने 9वें मिनिट, प्रिंस ने 29वे मिनिट और गुरूमुख सिंह ने 46वें मिनिट में एक-एक गोल (तीनों पेनाल्टी कार्नर) किए। जबकि स्पोटर््स अथारिटी आॅफ गुजरात खाता भी नहीं खोल सकी।
हाॅफ टाइम में पंजाब एण्ड सिंध बैंक 02-0 से आगे थी। मैच के 54वें मिनिट में पंजाब एण्ड सिंध बैंक के खिलाड़ी गुरूमुख सिंह ने फील्ड गोल तथा 60वें मिनिट में प्रिन्स ने पेनाल्टी कार्नर से गोल मारकर टीम को 5-0 से जीत दिलाई।