खेल-शिक्षा विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर करेगें कार्यवाही

0

एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग के समन्वित सहयोग से खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें पर्याप्त अवसर दिलाने के उद्देश्य से आज टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित आडियो-विजुअल हाॅल में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में आयुक्त लोक शिक्षण नीरज दुबे, संचालक शिक्षा सुश्री अंजू पवन भदौरिया एवं खेल संचालक उपेन्द्र जैन ने अधिकारियों को जरूरी मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यशाला में शिक्षा विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारियों और खेल और युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारियों को बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये गए।

लोक शिक्षण आयुक्त नीरज दुबे ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के अधिकारियों के समन्वय से जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं का चयन कर प्रदेश में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की टीम तैयार करना है। उन्होंने कार्यशाला आयोजन के लिए खेल संचालक उपेन्द्र जैन की पहल का स्वागत किया और कहा कि कार्यशाला में अधिकारियों से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावांे पर एक कार्ययोजना तैयार कर इसका क्रियान्वयन किया जायेगा। श्री दुबे ने अधिकारियों से कहा कि वे प्राथमिक स्तर पर ऐसे प्रतिभावान बच्चों का चिन्ह्ांकन करें जो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश-प्रदेश को गौरवान्वित करें।

कार्यशाला के प्रारंभ में संचालक शिक्षा सुश्री अंजु पवन भदौरिया ने अधिकारियों से कहा कि वे इस कार्यशाला में अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत करें ताकि मैदानी स्तर पर व्यवहारिक कठिनाई को दूर किया जा सके।

कार्यशाला में खेल संचालक उपेन्द्र जैन ने मैदानी स्तर पर होने वाली कठिनाईयों के संबंध में अधिकारियों से सुझाव लेकर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया। उन्होंने विभागीय कार्यवाही से भी उन्हंे अवगत कराया।

अधिकारियों ने खेल शिविरों का आयोजन, खेल उपकरण, खेल मैदानों की व्यवस्था, स्कूलों में बच्चों को शारीरिक शिक्षा और उन्हें खेल प्रशिक्षकों की सुविधा उपलब्ध कराने, प्रदेश में खेल का वातावरण निर्मित करने आदि के संबंध में अहम सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *