नर्मदापुरम के देवांश और निखिल एमपी कैंप में

sport

भोपाल। नर्मदापुरम के देवांश यदुवंशी और निखिल राजपूत का चयन अंडर-14 एमपी कैंप के लिए हुआ है। दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले दिनों खेली गई एडब्ल्यू कनमडीकर ट्रॉफी अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार रहा है। कैंप इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा। खिलाड़ियों को 30 अप्रैल तक रिपोर्ट करना होगा। खिलाड़ियों को चयन पर नर्मदापुरम संभाग के सचिव अनुराग मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

 

About The Author