पंजाब को हराकर MP हॉकी अकादमी टीम ने फाइनल में
भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा हॉकी इंडिया के सहयोग से राजधानी में आयोजित 7वीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘ए’ डिवीजन बालिका वर्ग में मेजबान मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी ने आज खेले गए सेमी फाइनल मुकाबलें में पंजाब को 8-0 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।
हाॅफ टाइम तक मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी की टीम 6-0 से आगे थी। अकादमी टीम की बालिका खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते पंजाब की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।
मैच प्रारंभ होने से पूर्व ओलम्पियन पी.व्ही. गोविन्दा ने दोनों टीमों की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर म.प्र. पुरूष हाॅकी अकादमी के सहायक प्रशिक्षक डाॅं. हबीब हसन भी मौजूद थे।
करिश्मा सिंह ने दिखाया करिश्मा
आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश अकादमी को जीत दिलाने में टीम की कप्तान करिश्मा सिंह की अहम भूमिका रही। करिश्मा ने तीन मैदानी गोल कर हैट्रिक लगाई।
सेमीफाइनल मुकाबले के 5वें मिनट में करिश्मा सिंह ने पहला फील्ड गोल दागकर विजयी शुरुआत की। करिश्मा सिंह ने मैच के 19 वें मिनट और 37 वें मिनट में 1-1 फील्ड गोल कर हैट्रिक बनाई। जबकि मैच के 15वें मिनट में मध्यप्रदेश अकादमी की खिलाड़ी नीलू डाडिया ने पेनाल्टी कॉर्नर गोल दागा।
मैच के 26वें और 31वें मिनट में साधना सेंगर ने एक-एक फील्ड गोल किया। इसी तरह अकादमी की खिलाड़ी अंजली गौतम ने मैच के 30वें और सरिता देवी ब्रह्मचारी ने 36वें मिनट में 1-1 फील्ड गोल दागते हुए टीम को 8 -0 से एकतरफा जीत दिलाई।
दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला हाॅकी हरियाणा और झारखण्ड हाॅकी के बीच खेला गया। जिसमें हाॅकी हरियाणा ने हाॅकी झारखण्ड को 4-2 से शिकस्त दी। हाॅफ टाइम तक हाॅकी हरियाणा की टीम 2-0 से आगे थी।