बी’ डिविजन में सर्विस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड बनी विजेता
पंजाब एण्ड सिंध बैंक को 4-0 से हराया
बिहार ने पटियाला को 3-2 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया
भोपाल: 22 अप्रैल, 2017
राजधानी में चल रही 7वीं जूनियर राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता के अंतर्गत ऐशबाग स्टेडियम पर आज शाम को ‘बी’ डिवीजन के बालक वर्ग में खेले गये फायनल मुकाबले में सर्विस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड ने पंजाब एण्ड सिंध बैंक को एक तरफा मुकाबले में 4-0 से परास्त कर विजेता का खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससी) टीम के कप्तान कुलदीप ने मैच के छठवें मिनट में पहला गोल दागा और टीम की विजय शुरूआत की।
मैच के 14वें मिनट में एसएससी के खिलाड़ी शुभाष संगा ने दूसरा और 21वें मिनट में राहुल ने तीसरा फील्ड गोल मार कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। हाफ टाइम में एसएससी 3-0 से आगे थी। मैच के 46वें मिनट में एसएससी टीम की ओर से एच. मनी सिंह ने चैथा गोल मारकर टीम को 4-0 से जीत दिलाई। पंजाब एंड सिंध बैंक टीम की ओर से मैच के आखिरी क्षण तक कोई भी खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सका और उसे उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
‘बी’ डिवीजन में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में हाकी बिहार ने हॉकी पटियाला को 3-2 से हराया। इस कश्मकश मैच के 22वें मिनट में बिहार के खिलाड़ी आनंद कुमार बारा ने पहला फील्ड गोल मार कर विजय की शुरुआत की और उन्होंने 26वें मिनट में दूसरा फील्ड गोल मार कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया और यह स्कोर हाॅफ टाइम तक बना रहा। पटियाला टीम के खिलाड़ी करजविन्दर सिंह ने अपनी टीम के लिए 41वें मिनट में पहला गोल मारकर स्कोर 2-1 कर दिया। मैच के 58वें मिनट में बिहार के खिलाड़ी अनवरूल्ला शाह ने तीसरा फील्ड गोल किया। जबकि पटियाला की ओर से 65वें मिनट में करजरविंदर सिंह ने टीम के लिए दूसरा फील्ड गोल दागा। इस तरह यह मैच हाॅकी बिहार ने 3-2 से जीत लिया।
‘ए’ डिवीजन बालक वर्ग में ऐशबाग स्टेडियम पर आज खेले गये मुकाबलों में पहला मैच ओडीसा और स्टील प्लांट स्पोटर्स बोर्ड के बीच खेला गया। जिसमें हाॅकी ओडीसा ने स्टील स्पोटर्स बोर्ड को 3-1 से हराया। दूसरे मैच में हाॅकी गंगपुर ओडीसा ने हाॅकी हिमाचल को 15-1 से करारी शिकस्त दी। स्पोटर्स अथोरिटी आॅफ इंडिया (साई) और कर्नाटक के मध्य खेले गये तीसरे मैच में साई ने 6-3 से कर्नाटक को हराया। चैथा लीग मैच झारखंड और पंजाब के मध्य खेला गया जिसमे पंजाब ने झारखंड को 7-1 से शिकस्त दी।