MP हाॅकी अकादमी ने SAI को हराकर सेमीफायनल में

0
पंजाब, हरियाणा और हाॅकी झारखण्ड की टीमें भी सेमीफायनल में
भोपाल। राजधानी में चल रही 7वीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘ए’ डिवीजन बालिका वर्ग में आज ऐशबाग हाॅकी स्टेडियम पर 4 क्वार्टर फायनल मुकाबले खेले गए। पहला क्वार्टर फायनल मुकाबला हाॅकी पंजाब और हाॅकी गंगपुर ओडिशा के मध्य खेला गया।
जिसमें हाॅकी पंजाब ने हाॅकी गंगपुर ओडिशा को 5-3 से पराजित कर सेमी फायनल में जगह बनाई। हाॅफ टाइम तक हाॅकी पंजाब की टीम 3-2 से आगे थी। दूसरा क्वार्टर फायनल मुकाबला मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी और स्पोट्र्स अॅथारटी आॅफ इंडिया (साई) के मध्य खेला गया।
जिसमें मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी ने स्पोट्र्स अॅथारटी आॅफ इंडिया को 4-0 से एकतरफा पराजित कर सेमी फायनल में प्रवेश किया। हाॅफ टाइम तक मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी की टीम 3-0 से आगे थी।
मैच के पहले ही मिनट में मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी की खिलाड़ी सरिता देवी ब्रह्मचारी मायूम ने पहला फील्ड गोल कर टीम को शुरूआत में ही 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके पश्चात मैच के चैथे मिनट में अंजली गौतम ने दूसरा फील्ड गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी की ओर से 10वें मिनिट में तीसरा गोल टीम की खिलाड़ी नीलू डाडिया ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी। मैच के दूसरे हाॅफ के अंतिम क्षणों (70$)में मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी को मिले पेनाॅल्टी कार्नर को टीम की खिलाड़ी अंजली गौतम ने गोल में बदल कर अकादमी को 4-0 से जीत दिलाई।
तीसरा क्वार्टर फायनल मुकाबला हाॅकी हरियाणा और उत्तर प्रदेश हाॅकी के मध्य खेला गया। जिसमें हाॅकी हरियाणा ने हाॅकी उत्तर प्रदेश को 6-2 से पराजित कर सेमी फायनल में प्रवेश किया। हाॅफ टाइम तक हाॅकी हरियाणा की टीम 4-0 से आगे थी।
आज का चैथा क्वार्टर फायनल मुकाबला हाॅकी झारखण्ड और हाॅकी ओडिशा के मध्य खेला गया। जिसमें हाॅकी झारखण्ड ने हाॅकी ओडिशा को 2-1 से पराजित कर सेमी फायनल में प्रवेश किया। हाॅफ टाइम तक हाॅकी झारखण्ड की टीम  1-0 से आगे थी। सेमी फायनल मुकाबले 13 मई 2017 को खेले जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *