मयंक ग्रीन की जीत में देवांश यदुवंशी का दोहरा प्रदर्शन
भोपाल। मैन आफ द मैच देवांश यदुवंशी (तीन विकेट और 44 रन) के दोहरे प्रदर्शन की मदद से मयंक ग्रीन ने मयंक ब्लू को छह विकेट से हराकर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी समर क्रिकेट प्रतियोगिता में आसान जीत दर्ज की है। दिन के एक अन्य मैच में मयंक पर्पल ने व्हाइट को 74 रनों से हराया। इस मैच में आदित्य मैन आफ द मैच रहे। उन्होंने 67 रनों की पारी खेली।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर मयंक ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 आेवर में 143 रन बनाए। इसमें शिवांश ने 31, लविन मंदानी व यश याहू ने 30-30 रनों की पारी खेली। ग्रीन की ओर से देवांश यदुवंशी ने तीन विकेट लिए। राहुल को दो सफलता मिली। जवाब में ग्रीन ने जरूरी रन 25 ओवर में चार विकेट पर बना लिए। इसमें देवांश यदुवंशी ने 44, अभिषेक ने नाबाद 47 और धीरज ने 28 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले प्लेट ग्रुप के मैच में पर्पल ने छह विकेट पर 163 रन बनाए। इसमें आदित्य ने 67, प्रणय ने 46 तथा सारांश ने 22 रन बनाए। भूमिक और हिमेश ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में मयंक व्हाइट टीम 89 रनों पर आउट हो गई। उसकी ओर से रमन 23 रनों का योगदान दे पाए।
पर्पल की ओर से अनुज ने चार विकेट झटके। क्रिश मिनियेन्स ,शाश्वत ,मानव व पार्थ को एक-एक सफलता मिली। पुरस्कार वितरण बीसीसीआई कोच व पूर्व सेंट्रल जोन खिलाड़ी संदीप हेब्बर और मयंक अकादमी के कोच सुमित तनेजा ने किया।