मार्शल आट्र्स का प्रशिक्षण संपन्न
भोपाल। अभिलाषा संस्था द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आट्र्स का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण हयात कॉन्वेंट स्कूल के हॉल में दिया गया।
शिविर में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 15 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें कराते में रूखसार, इस्लाम, अलवीरा, जफर और मेहराज ने प्रथम स्थान हासिल किया।
वहीं ताईक्वांडो में अमीमा खान, साम्या, शहला और सल्तनत ने पहला स्थान प्राप्त किया। बच्चों को राष्ट्रीय रैफरी और प्रशिक्षक सैयद शहाद हुसैन ने प्रशिक्षण दिया। स्कूल प्राचार्या शकीला खान ने शिविर के समापन पर विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।