म.प्र. क्रिकेट अकादमी फायनल में

0


द.अफ्रीका लायन क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से हराया

इंडिया-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट अकादमी कप

भोपाल। दिल्ली में आयोजित इंडिया साउथ अफ्रीका क्रिकेट अकादमी कप 2017 में म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी का छठवां मैच दक्षिण अफ्रीका लायन क्रिकेट अकादमी के साथ नोयडा क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। दक्षिण अफ्रीका लायन क्रिकेट अकादमी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। म.प्र. अकादमी की टीम ने 14.2 ओवर में 90 रनो का लक्ष्य बिना विकेट गवाये प्राप्त कर लिया और यह मैच 10 विकेट से जीतकर फायनल में जगह बनाई। इस जीत पर प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी है। संचालक खेल उपेन्द्र जैन ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है।
दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 89 रनो पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एक मात्र खिलाड़ी जस्टिन प्रिंगले ने 62 रनों की बदौलत 90 रनो का लक्ष्य म.प्र. क्रिकेट अकादमी को दिया। म.प्र. क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रांकेश राय ने अपने गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8 रन देकर पांच विकेट झटके और दीपक तोमर ने 2 विकेट लिये। म.प्र. क्रिकेट अकादमी की ओर से नीरज गौड ने 35 रन, लखन पटेल ने 37 रनो के योगदान दिया। म.प्र. क्रिकेट अकादमी की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हेतु प्रांकेश राय को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार म.प्र. राज्य क्रिकेट अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक श्री मदनलाल द्वारा दिया गया।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी शिवपुरी एम.एल. धौलपुरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जा रही है। म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी का फायनल मुकाबला रूद्रगुरू उत्तराखण्ड क्रिकेट अकादमी के बीच गौड सिटी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *