हाॅकी आन्ध्रप्रदेश ने हाॅकी पाण्डुचेरी को हराया

0

भोपाल। ऐशबाग स्टेडियम और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर ‘बी’ डिवीजन बालिका वर्ग में 4-4 मुकाबले खेले गए। ऐशबाग स्टेडियम पर खेले गए पहले मुकाबले में हिमाचल ने हाॅकी जम्मु-कश्मीर को 6-0 से हराया।

दूसरे मैच में हाॅकी मिजोरम ने मणीपुर हाॅकी को 7-0 से, बंगाल हाॅकी एसोसिएशन ने विदर्भ हाॅकी एसोसिएशन को 9-0 से तथा हाॅकी आन्ध्रप्रदेश ने हाॅकी पाण्डुचेरी को 20-0 से हराकर एक तरफा जीत हासिल की।

इसी तरह मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर खेले गए पहले मैच में हाॅकी राजस्थान ने आसाम हाॅकी को 5-4 से हराया। जबकि दूसरे मैच में हाॅकी मध्य भारत ने तेलंगाना हाॅकी को 4-0 से हराया।

तीसरे मुकाबले में हाॅकी हिम ने गोवा हाॅकी को 10-0 से हराकर एक तरफा जीत अर्जित की। हाॅकी बिहार और त्रिपुरा हाॅकी के मध्य होने वाला मैच त्रिपुरा टीम की अनुपस्थिति के चलते नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *