हाॅकी ओडिसा, साई, स्टील प्लांट स्पोटर्स बोर्ड, हरियाणा, गंगपुर ओडिसा, हिमाचल, झारखण्ड और पंजाब ने जीते मुकाबले

0
भोपाल: 25 अप्रैल, 2017
सातवीं जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अंतर्गत आज ‘ए‘ डिवीजन बालक वर्ग मे ऐशबाग स्टेडियम और मेजर ध्याचंद स्टेडियम पर चार-चार मुकाबले खेले गये।  ऐशबाग स्टेडियम पर खेले गये पहले मैच में हाॅकी ओडिशा ने मनीपुर हाॅकी को 5-3 से परास्त किया। जबकि दूसरे मुकाबले में स्टील प्लांट स्पोट्र्स बोर्ड ने बंगाल हाॅकी एसोसिएशन को 3-0 से हराया।
तीसरा मैच गंगपुर ओडिशा विरूद्ध हाॅकी यूनिट आॅफ तमिलनाडु के मध्य खेला गया जिसमें गंगपुर ओडिशा ने हाॅकी यूनिट आॅफ तमिलनाडु को 5-2 से परास्त किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत हिमाचल विरूद्ध छत्तीसगढ़ के मध्य खेले गये मैच में हिमाचल ने छत्तीसगढ को 4-3 से शिकस्त दी।
इसी तरह मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर आज खेले गये पहले मुकाबले में स्पोट्र्स अथौरिटी आफ इंडिया ने म.प्र. हाॅकी अकादमी को 7-1 से परास्त किया। दूसरे मैच मे हरियाणा ने कर्नाटक को 4-1 से हराया। यहां झारखंड और भोपाल हाॅकी के बीच खेले गये तीसरे मुकाबले मे हाॅकी झारखंड ने हाॅकी भोपाल को 4-2 से पराजित किया। प्रतियोगिता के अंतर्गत मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर चैथा मैच पंजाब विरूद्ध उत्तरप्रदेश के बीच खेला गया। जिसमे पंजाब ने उत्तरप्रदेश को 3-1 से शिकस्त दी।
जूनियर राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता के अंतर्गत ए डिवीजन बालक वर्ग में 27 अप्रैल को क्वार्टर फाइनल, 29 अप्रैल को सेमीफाइनल तथा 30 अप्रैल को फायनल मैच खेले जाएगें। इसी तरह 27 अप्रैल से 6 मई 2017 तक ‘बी’ डिवीजन बालिका वर्ग में मुकाबले खेले जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *