25 एकल श्रेणी और 10 संगठन श्रेणियों के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कारों की घोषणा
नई दिल्ली। खेल राज्यमंत्री विजय गोयल ने आज यहां नए राष्ट्रीय युवा पुरस्कारों की औपचारिक रूपरेखा की घोषणा की। राष्ट्रीय युवा पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया को अधिक व्यापक और पारदर्शी बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है।
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा प्रत्येक वर्ष खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देने के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है। इसके अलावा इस पुरस्कार का उद्देश्य राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए युवाओं को प्रेरित करने, समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने और एक बेहतर नागरिक बनने के प्रति खुद युवाओं के अंदर संभावनाओं को बढ़ाना भी है।
पहली बार यह निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से पूरी की जाएगी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पद्म पुरस्कारों के नामांकन को भी ऑनलाइन करने की घोषणा की है।
पहले ये नामांकन संबंधित राज्यों अथवा संघ शासित प्रदेशों के माध्मय से किया जाता था। इसके विपरीत, अब कोई भी आवेदक सीधे मंत्रालय को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भेज सकता है।