31वीं राष्ट्रीय सीनियर केनो स्प्रिंट कयाकिंग-केनोइंग चैंपियनशिप में जीते 29 पदक

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने शनिवार को संचालक खेल और युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता से मुलाकात की। खिलाड़ियों ने हिमाचल प्रदेश में खेली गई 31वीं राष्ट्रीय सीनियर केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप-2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 स्वर्ण, 12 रजत और 5 कांस्य पदक जीते थे। चैंपियनशिप में मप्र की महिला टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया, जबकि पुरूष टीम ओवरऑल रनर्सअप रही थी।

खिलाड़ियों ने अपने प्रशिक्षक श्री पीजूष बारोई के साथ मिलकर चैंपियनशिप के अनुभव के बारे में संचालक खेल को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर संयुक्त संचालक खेल डॉ. विनोद प्रधान और श्री बी.एस. यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। चैंपियनशिप 24 से 27 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में खेली गई।

संचालक खेल रवि कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षक पीजूष बारोई को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि कावेरी और अन्य खिलाड़ियों ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है। हमें उम्मीद है कि हमारी अकादमी के खिलाड़ी भविष्य में होने वाले अन्य टूर्नामेंट में भी स्वर्णिम प्रदर्शन करेंगे। हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है।

खेल विभाग खिलाड़ियों के लिए हरसंभव मदद और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस चैंपियनशिप में मप्र वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की कावेरी ढीमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदकों पर कब्जा जमाया। मजदूर की बेटी कावेरी वर्ष 2017 सेे अकादमी में प्रशिक्षण हासिल कर रही है। पिछले तीन वर्ष से कावेरी नेशनल चैंपियन है। कावेरी टोक्यो ओलंपिक और एशियन खेलों के क्वालीफायर में भी शामिल रही है।

कोच पीजूष बारोई ने बताया कि कावेरी ने इस बार चैंपियनशिप में उम्मीद से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। मप्र वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं। खिलाड़ियों ने इन सुविधाओं का लाभ लेते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। कावेरी ढ़ीमर, नमिता चंदेल, बलबीर, विशाल सहित सभी खिलाड़ियों ने मान. खेल मंत्री जी का आभार माना। उन्होंने बताया कि मान. मंत्रीजी के प्रसास के कारण वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में उच्च स्तरीय आवास, भोजन एवं प्रशिक्षण की सुविधा मिल रही है। इन सुविधाओं और प्रशिक्षण के कारण ही हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं।