खेलो इंडिया के तहत विकसित हो बेगूसराय के खेल के मैदान
वरिष्ठ समाजसेवी तथा जन स्वास्थ्य एवं समग्र मानव विकास फाउंडेशन के चेयरमैन अजय कुमार ने बेगूसराय में ‘खेलो इंडिया’ के तहत अधिक से अधिक खेल के मैदानों को विकसित करने के संबंध में बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग मामलों के मंत्री डॉ. आलोक रंजन को पत्र लिखा है।
अजय कुमार ने आलोक रंजन को बधाई देते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल निर्देशन में खेलकूद में बिहार की प्रतिभा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निखरेगी।
अजय कुमार ने अपने पत्र में कहा है कि पूर्व में उन्होंने बेगूसराय के युवाओं की मांग पर केंद्रीय युवा मामलों व खेल मंत्री किरेन रिजीजू को पत्र लिखकर एचएफसी ग्राउंड को केंद्र सरकार के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘खेलो इंडिया’ के तहत विकसित करने का अनुरोध किया था। जिसके प्रतिउत्तर में स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से बताया गया कि इस संबंध में राज्य सरकार को अवगत कराया जाए और इस आशय का प्रस्ताव जिलाधिकारी की ओर से राज्य सरकार को ‘खेलो इंडिया’ के मानक प्रारूप में प्रस्तुत किया जाए।
अजय कुमार ने अपने पत्र में आगे कहा है कि केन्द्र सरकार के खेलो इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत खेल व खिलाड़ियों को काफी बढ़ावा मिला है और सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों से देश में खेल व खिलाड़ियों के लिए कई मौके और सुख सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं जिससे नए प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।
अजय कुमार ने कहा कि बेगूसराय में खेलो इंडिया के अंतर्गत खेल के मैदानों के विकसित होने से न केवल बेगूसराय के अंतर्गत आने वाले गांव बल्कि आस-पास के गाँवों के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा जिससे आने वाले समय में यहाँ से तमाम प्रतिभाएं निकल सकती हैं जो बेगूसराय और बिहार के साथ साथ देश का नाम भी रोशन करेंगी।
अजय कुमार ने अपने पत्र में बताया है कि पूर्व में उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार के कला, संस्कृति तथा युवा विभाग के प्रमुख सचिव को भी इस आशय का पत्र लिखा था।अजय कुमार ने अनुरोध किया है कि यदि राज्य सरकार ने अभी तक बेगूसराय जिले के लिए ‘खेलो इंडिया’ के तहत प्रस्ताव नहीं भेजा है तो जल्द से जल्द भेजा जाए। अजय कुमार ने आगे कहा है कि उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी, बेगूसराय को भी पत्र लिखा था ताकि स्थानीय युवाओं के लिए ‘खेलो इंडिया’ के तहत मैदान विकसित हो सके और बेगूसराय की प्रतिभाओं को अपना कौशल और हुनर निखारने का मौका मिल सके।
अजय कुमार ने बेगूसराय के युवाओं/खेल प्रेमियों तथा खेल से संबद्ध संस्थाओं को भी आग्रह किया था ताकि वे आगे आएं और अपना प्रस्ताव ‘खेलो इंडिया’ के मानक प्रारूप में जिलाधिकारी, बेगूसराय के सामने प्रस्तुत करें।बता दें कि अजय कुमार ने बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बिहार मे अलग खेल मंत्रालय के गठन का निवेदन पहले ही कर चुके हैं तथा इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं।
अजय कुमार ने उम्मीद जताई है कि राज्य के कला, संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएंगे और बेगूसराय में ‘खेलो इंडिया’ के तहत अधिक से अधिक खेल के मैदानों को विकसित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।