मैरीकॉम सहित सभी मुक्केबाज जॉर्डन से लौटने पर घर में रहेंगे पृथक

Mary Kom

नई दिल्ली। एशियाई ओलंपिक क्वालिफायर में भाग लेकर जॉर्डन से लौट रही भारतीय मुक्केबाजी टीम को कोविड-19 के खतरे को देखते हुए घर पर ही पृथक रहने को कहा जाएगा, हालांकि टीम के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य संबंधित जरूरी मंजूरी मिली है।

भारतीय मुक्केबाज 26 फरवरी तक इटली में ट्रेनिंग कर रहे थे जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। वे 27 फरवरी को असिसी से अम्मान पहुंचे और उन्हें अनिवार्य स्क्रीनिंग के बाद ही भाग लेने की मंजूरी मिली है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने यह जानकारी दी।

13 मुक्केबाज और इतनी ही संख्या में बृहस्पतिवार को कोचिंग स्टाफ स्वदेश लौटेंगे। जोर्डन के अम्मान में बुधवार को समाप्त हुए क्वालीफायर में भारतीय मुक्केबाजों ने रिकॉर्ड 9 ओलंपिक कोटे हासिल किए।
बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आर के सचेती का कहना है कि‘उन्हें कुछ दिनों के लिए अपने घरों या होस्टल में अलग रहने को कहा जाएगा। हालांकि जॉर्डन ओलंपिक संघ से उन्हें जरूरी स्वास्थ्य संबंधित मंजूरी मिल गई है।’ जोर्डन में अभी तक एक ही पॉजीटिव मामला सामने आया है।