10 मीटर रायफल में सेना, हरियाणा और गुजरात के खिलाड़ी आगे
भोपाल। 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 में शनिवार को खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन किया। 10 मीटर रायफल वर्ग में 3 स्पर्धाओं के क्वालीफिकेशन राउंड खेले गए। मप्र के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा। 50 मीटर थ्री पोजिशन महिला और जूनियर महिला इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड भी खेले गए।
स्पर्धा के फाइनल मुकाबले 6 दिसंबर को खेले जाएंगे। चैम्पियनशिप का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मप्र शूटिंग अकादमी बिसनखेड़ी में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है।
10 मीटर रायफल मेन में सेना के गोकुल राज आरके 629.20 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, हरियाणा के गौरव ढिल्लो 626.10 दूसरे और हरियाणा के ही संजीव राजपूत 623 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। मप्र के याकूब सिद्दिकी 616.80 अंकों के साथ 18वें स्थान पर चल रहे हैं।
10 मीटर रायफल जूनियर मेन में हरियाणा के गौरव ढिल्लो 626.10 अंको के साथ सबसे आगे है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिवम कुमार 622.90 अंकों के साथ दूसरे और हरियाणा के चिराग गौतम 620.70 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। मप्र के याकूब सिद्दिकी 616.80 अंकों के साथ नौंवें स्थान पर है। मप्र के ही मृत्युंजय सिंह राठौर 613.70 अंकों के साथ 19वें स्थान पर है।
10 मीटर रायफल यूथ मेन में गज्जर क्रिश जिगनेशभाई 617 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए है। वहीं, राजस्थान के वैभव राठौर 616.70 अंकों के साथ दूसरे और उत्तर प्रदेश के सलीम 616.40 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। मप्र के मृत्युंजय सिंह राठौर 613.70 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। इसी वर्ग में मप्र के अक्षत राठौर 607.90 अंकों के साथ 20वें स्थान पर है।
–