केन्द्रीय खेल सचिव श्रीनिवास ने की खेलमंत्री से मुलाकात
भोपाल: अब मध्यप्रदेश में जल्द ही कैनो स्लालॉम कोर्स के लिये अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट कन्सलटेन्ट की नियुक्ति होगी। केन्द्रीय खेल सचिव तथा डी.जी. भारतीय खेल प्राधिकरण इन्जेटी श्रीनिवास ने खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से मुलाकात कर इस बात की सहमति दी।
अब कैनो स्लालॉम के लिये होंगे अंतर्राष्ट्रीय एक्सपर्ट कन्सलटेंट
श्रीनिवास ने प्रदेश की खेल गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश पिछले कई वर्ष से खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर अपना एक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने श्रीमती सिंधिया को मध्यप्रदेश में खेलों के उत्कृष्ट योगदान के लिये हाल ही में सम्मानित हॉल ऑफ फेम अवार्ड के लिये बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश ने अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय-स्तर पर कई मेडल जीते हैं।
यहाँ की अकादमी में बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था है और उन्हें विभिन्न आयामों पर परखा जाता है। खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बैठक में केन्द्रीय खेल सचिव से विभिन्न खेलों के लिये उच्च-स्तरीय विदेशी प्रशिक्षक, टी.टी. नगर स्टेडियम में सिन्थेटिक एथलेटिक ट्रेक तथा इंडोर स्टेडियम आदि के संबंध में अपनी माँग रखते हुए अपेक्षा की कि खेलों में प्रदेश के लगातार बढ़ते बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए केन्द्र द्वारा खिलाड़ियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध हो सकें।
श्रीमती सिंधिया ने बताया कि प्रदेश में लगभग 19 खेल अकादमियाँ संचालित हैं, जिनमें 518 बोर्डिंग तथा 366 डे-बोर्डिंग खिलाड़ी हैं। इस अवसर पर संचालक श्री उपेन्द्र जैन ने विभिन्न अकादमी में चल रही खेल गतिविधियों तथा भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी।