क्रिकेट से जुड़ाव हमेशा बना रहेगा: इरफान
इंदौर। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफान पठान अब क्रिकेट कमेंट्री के अलावा अभिनय करेंगे। 35 साल के इरफान पठान ने खेल के तीनों प्रारुपों से संन्यास ले लिया है। इस ऑलराउंडर ने कहा है कि इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है जो अब लौटाना है, इसलिए खेल से जुड़ाव हमेशा बना रहेगा। मुझे कई अन्य लीग से खेलने के प्रस्ताव मिले थे पर मैंने जम्मू और कश्मीर की टीम में बतौर मेंटर-खिलाड़ी की भूमिका इसी कारण स्वीकार की है।
कुछ महीने पहले ही मैंने अपने परिवार को बता दिया था कि मैं अब खेल से अलविदा बोलना चाह रहा हूं और उन्होंने भी इस मामले में मेरा समर्थन किया है। अभी मेरे पास कॉमेंटेटर के रूप में दो साल का अनुबंध है।
मैं जम्मू और कश्मीर की टीम का मेंटर भी हूं और एक तमिल फिल्म में भी काम कर रहा हूं। खिलाड़ी होने के नाते क्रिकेट के साथ मेरा जुड़ाव हमेशा बना रहेगा और मैं जिस भी तरह से युवाओं का सहयोग कर सकता हूं उसे आगे भी जारी रखूंगा हालांकि अभी मैं यह नहीं कह सकता कि मैं अन्य लीग में जाकर खेलूंगा या नहीं।