ENG vs SA: क्लासेन की पारी से साउथ अफ्रीका को मिली जीत, चैंपियन टीम इंग्लैंड को हराया

साउथ अफ्रीका की टीम के 4 मैचों में 6 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड और भारत के बाद तीसरे नंबर पर है.

England vs South Africa: हेनरिच क्लासेन की शानदार पारी से साउथ अफ्रीका की टीम ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में जीत हासिल की है. प्रोटियाज टीम ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड (SA vs ENG) को 229 रन से हराकर 4 मैचों में तीसरी जीत दर्ज की.

वहीं इंग्लैंड की 4 मैचों में यह तीसरी हार है. इससे पहले पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. साउथ अफ्रीका की टीम के 4 मैचों में 6 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड और भारत के बाद तीसरे नंबर पर है. क्लासेन को उनकी धमाकेदार शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

साउथ अफ्रीका की ओर से 400 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 22 ओवर में 170 रन पर ढेर हो गई. उसने अपने 5 विकेट 64 के स्कोर पर खो दिए थे. ओपनर जॉनी बेयरस्टो 10 रन बनाकर आउट हुए. रूट ने 2 रन बनाए. डाविड मलान 6 रन बनाकर पवेलियन लौट जबकि बेन स्टोक्स ने वापसी मैच में 5 रन बनाए.

कप्तान जोस बटलर ने 15 रन का योगदान दिया. युवा हैरी ब्रूक ने भी निराश किया. ब्रूक 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आदिल राशिद ने 10 रन की पारी खेली. एटकिंसन 35 रन बनाकर आउट हुए. मार्क वुड 43 रन बनाकर नाबाद लौटे.
प्रोटियाज टीम की ओर से पेसर गेराल्ड कोएत्जी ने 3 विकेट चटकाए जबकि लुंगी एंगिडी और मार्को यानसेन ने दो दो विकेट निकाले.

कैगिसो रबाडा और केशव महाराज के खाते में एक-एक विकेट गया. इंग्लैंड की वनडे में रनों के लिहाज से यह अब तक की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले उसे पिछले साल 2022 ऑस्ट्रेलिया ने 221 रन से हराया था जबकि 2018 में श्रीलंका ने कोलंबो में 219 रन से मात दी थी.