रणजी के पहले दो मैचों में ध्रुव को दिल्ली की कमान

0

नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी सत्र के पहले दो मैचों के लिये मध्यक्रम के बल्लेबाज बल्लेबाज ध्रुव शौरे को दिल्ली की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया है। दिल्ली की टीम इस सत्र में केरल के खिलाफ नौ से 12 दिसंबर को अपना रणजी ट्रॉफी अभियान शुरू करेगी। वहीं बायें हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा को उप कप्तान बनाया गया है।

अनुज रावत विकेटकीपर होंगे जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नवदीप सैनी गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। ध्रुव बेहद ही अच्छी तकनीक के बल्लेबाज माने जाते हैं। उनका फर्स्ट क्लास औसत 1 का है। उन्होंने 31 मैचों में 4 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 1989 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके बल्ले से 34.39 की औसत से 1307 रन बनाये हैं।

जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं। ध्रुव आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए खेलते हैं हालांकि उन्हें धोनी ने दो ही मैचों में मौका दिया है। ध्रुव ने साल 2018 में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2019 में चेन्नई ने उन्हें एक और मौका दिया, हालांकि वो दोनों अवसरों का लाभ नहीं उठा सके। ध्रुव 2 आईपीएल मैचों में 13 रन ही बना सके।

  • दिल्ली टीम-
    ध्रुव शौरे (कप्तान), नीतीश राणा (उप कप्तान), कुणाल चंदेला, अनुज रावत, जॉन्टी सिद्धू, ललित यादव, शिवम शर्मा, विकास मिश्रा, तेजस बरोका, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, पवन सुयाल, कुंवर बिधुड़ी, हितेन दलाल, शिवांक वशिष्ठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *