भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर 5वीं बार जीता अंडर-19 विश्वकप

India Under-19 World Cup

दिनेश ने छक्का लगाकर दिलायी जीत, राज बने मैन ऑफ द मैच
नॉर्थ साउंड।
भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार अंडर-19 विश्वकप खिताब जीता है। भारतीय टीम की जीत में राज बावा , शेख रशीद और निशांत सिंधु की अहम भूमिका रही। राज ने 5 विकेट लेने के साथ ही तेजी से 35 रन भी बनाये। वहीं रशीद और निशांत ने अर्धशतक लगाये।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 44.5 ओवरों में 189 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 48.4 ओवरों में ही 6 विकेट पर 195 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस मैच में दिनेश ने छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलायी। दिनेश ने कुल 13 रन बनाये

इस मैच में जीत के लिए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी शून्य पर ही आउट हो गये। उन्हें पहले ही ओवर में जोशुआ बॉडेन की गेंद पर एलेक्स के कैच किया। इसके बाद हरनूर सिंह और शेख रशीद ने टीम को संभाला पर हरनूर 21 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से उपकप्तान शेख और कप्तान यश ढुल ने स्कोर आगे बढ़ाया। शेख ने 84 गेंदों में 6 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली। बाद सेलेस ने कप्तान यश को 17 रनों पर भारत को चौथा झटका दे दिया। अब स्कोर 97 रन पर 4 विकेट हो गया। यहां से राज बावा और निशांत सिंधु ने 88 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया।

43वें ओवर में जोशुआ बॉडेन ने टॉम प्रेस्ट के हाथों राज बावा को कैच आउट कराते हुए भारत को एक और झटका दिया। हालांकि, राज गेंदबाजी के बाद बल्ले से वह कमाल करने में कामयाब रहे, जिसकी भारत को जरूरत थी। निशांत ने अर्धशतक लगाया। इसके बाद 48वें ओवर की चौथी गेंद पर दिनेश ने छक्का लगाते हुए भारतीय टीम को जीत दिलायी।

इससे पहले राज ने 31 रन देकर पांच और रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेटों लेकर इंग्लैंड को 44.5 ओवर में ही 189 रन पर ही समेट दिया था। इंग्लैंड की ओर से जेम्स रीयू ने 95 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से रीयू और जेम्स सेल्स ने 93 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की जबकि कप्तान प्रेस्ट शून्य पर ही आउट हो गये। इस मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले राज को मैच ऑफ द मैच का इनाम मिला।

About The Author