Asian Games: एशियन गेम्स में भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ अभियान खत्म, 28 गोल्ड के साथ 107 मेडल

एशियन गेम्स में पहली बार भारत ने 100 पदकों का आंकड़ा पार किया है. भारत ने 28 गोल्ड के अलावा 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीते है.

Asian Games 2023

Asian Games 2023

India In Asian Games 2023: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत का अभियान खत्म हो गया है. भारत ने एशियन गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने 107 मेडल जीते है. एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार भारत ने 100 पदकों का आंकड़ा पार कर दिया है.

भारत ने 28 गोल्ड के अलावा 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीते है. हालांकि, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा है. चीन मेडल टैली में टॉपर रहा है. इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः जापान और साउथ कोरिया रहा है.

एशियन गेम्स के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने 5 मेडल जीतकर शानदार आगाज किया है. इसके बाद दूसरे दिन भारत की झोली में 6 मेडल आए है. जबकि तीसरे, चौथे और 5वें दिन भारत ने क्रमशः 3, 8 और 3 पदकों पर कब्जा जमाया है. इससे पहले एशियन गेम्स 2028 में भारत ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

भारत ने जकार्ता एशियन गेम्स में 70 पदक जीते थे. लेकिन अब भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पुराना रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है. एशियन गेम्स 2023 में चीन का दबदबा देखने को मिला. चीन ने 194 गोल्ड समेत 368 मेडल जीते. इसके बाद जापान 48 गोल्ड समेत 177 मेडल जीते. साउथ कोरिया 39 गोल्ड मेडल के साथ तीसरे नंबर रहा. जबकि भारत चौथे नंबर रहा है.