तनाव से उबरने के लिए लक्ष्मण-द्रविड़, कुंबले से सीखें छात्र: मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बच्चों और अभिभावकों से परीक्षा पे चर्चा के दौरान कुछ क्रिकेटरों का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे तनाव से उबरकर सफलता हासिल की जा सकती है। प्रधानमंत्री ने अपने एक संबोधन के दौरान 2001 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टीम कठिन हालातों में टीम इंडिया को मिली जीत को याद किया।
उन्होंने कहा कि तब वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने अपनी धैर्य से भरी पारी से मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम को दबावा में ला दिया था। उनसे बच्चों को सीखना चाहिए। साथ ही उन्होंने स्पिनर अनिल कुंबले के टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी करने के जज्बे से भी सीख लेने कहा।
प्रधानमंत्री ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता टेस्ट की चर्चा करते हुए बच्चो से कहा कि 2001 में खेली गई भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बारे में जानें। क्रिकेट टीम मुश्किल से गुजर रही थी। मूड बहुत अच्छा नहीं था, पर ऐसे मौके पर द्रविड़ और लक्ष्मण ने मैच का रुख ही मोड़ दिया था।’ साथ ही उन्होंने स्पिनर अनिल कुंबले का उदाहरण देते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया। कुंबले द्वारा टूटे जबड़े के साथ की गई वेस्ट इंडीज में गेंदबाजी को कौन भूल सकता है? वह न केवल चोट के बावजूद मैदान पर उतरे, बल्कि ब्रायन लारा जैसे बल्लेबाज का विकेट भी लिया। यह प्रेरणा और सकारात्मक सोच का ही कमाल था।