LNCT में खिलाडिय़ों का सम्मान

lnct

भोपाल। LNCT द्वारा आयोजित 5वें इंजीनियर्स ओलंपिक के विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।

खिलाडिय़ों को आरजीपीवी की वाइस चांसलर आईएएस कल्पना श्रीवास्तव ने एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर जयनारायण चौकसे और एलएनसीटी ग्रुप के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे, एलएनसीटी के प्राचार्य डॉ. राकेश मोवार की उपस्थिति में पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य मुक्केबाजी अकादमी के अमित मिश्रा और दिव्या पवार, कराते अकादमी के कुलदीप सिंह व वंशिका तंवर तथा भारत-श्रीलंका ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित रूकमणि भिलाला को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि एलएनसीटी का यह आयोजन सराहनीय है। उन्होंने उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन ने किया।

About The Author