मध्यप्रदेश अकादमी के घुड़सवारो ने जीते 2 स्वर्ण, 1 रजत पदक

3

भोपाल। नई दिल्ली में चल रही दिल्ली घुड़सवारी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों के पदक जीतने का सिलसिला जारी है। प्रतियोगिता के जम्पिंग टॉप स्कोर इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी राजू सिंह भदौरिया ने एक स्वर्ण पदक जीता।

इसी तरह डेट्ठसाज यंग रायडर टीम इवेन्ट में सागर तिवारी और अजय झाला ने एक स्वर्ण पदक अर्जित किया। गु्रप-२ जम्पिंग फाल्ट की व्यक्तिगत स्पर्धा में राजू सिंह भदौरिया ने एक रजत पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन २६ मार्च से ८ अप्रैल, २०१७ तक किया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के नौ बालक एवं चार बालिका खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर पदक जीत रहे हैं।

उक्त खिलाड़ी अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक केप्टन भागीरथ के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भागीदारी कर रहे हैं।

प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।

उन्होंने इसी तरह के प्रर्दशन को जारी रखते हुए पदक जीतने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। खेल संचालक उपेन्द्र जैन ने भी घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा अर्जित उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

3 thoughts on “मध्यप्रदेश अकादमी के घुड़सवारो ने जीते 2 स्वर्ण, 1 रजत पदक

  1. Good day! Do you know if they make any plugins to help with Search Engine Optimization? I’m trying to
    get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good
    gains. If you know of any please share. Many thanks!
    I saw similar art here: Eco blankets

  2. sugar defender
    Incorporating Sugar Defender right into my everyday regimen total
    well-being. As somebody that focuses on healthy and balanced consuming, I value the added security this supplement
    provides. Since starting to take it, I have actually observed a marked renovation in my power levels and a significant reduction in my wish
    for harmful snacks such a such an extensive impact on my daily
    life.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *