Mayank Agarwal: क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की प्लेन में बिगड़ी तबियत, ICU में हुए भर्ती

मयंक अग्रवाल को फ्लाइट में बीमार पड़ने के बाद अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Mayank Agarwal Cricket

Mayank Agarwal Health Update : भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की हेल्थ को बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दे कि, रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे मयंक की अचानक तबियत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मयंक की हालत ज्यादा खराब थी, जिसकी वजह से वह आईसीयू में थे. अब फैंस को खुश कर देना वाला अपडेट सामने आया है.

सूत्रों के अनुसार, मयंक अग्रवाल की तबियत अब ठीक है, अब उन्हें बुधवार को डिस्चार्ज किया जाएगा, जिसके बाद वह बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे. हालांकि, दिल्ली के खिलाफ मयंक का खेलना मुश्किल है. मयंक अग्रवाल को फ्लाइट में बीमार पड़ने के बाद अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मयंक मंगलवार को टीम के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. हालांकि, प्लेन में चढ़ने के बाद अचानक उन्हें बेचैनी होने लगी और गले में जलन होने लगी. इसके बाद मयंद को उल्टी भी होने लगी थी.

रणजी में बिखेर रहे जलवा
कर्नाटक के कप्तान रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 109 रनों की पारी खेली थी. फिर गोवा के खिलाफ खेले गए अगले मुकाबले में मयंक ने 114 रन बनाए थे. इसके बाद त्रिपुरा के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक लगा दिया.

About The Author