World Cup 2023: विराट शतक, विराट जीत के साथ सेमीफाइनल की ओर भारत, बांग्लादेश को हराया
भारत में विस्फोटक शुरुआत की रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मैदान में चारों तरफ रन बटोरे।
Indian Cricket Team: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में भारत ने विश्व कप क्रिकेट में चौथी जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में एक बार फिर शीर्ष क्रम पर स्थान बना लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए। जवाब में भारत ने 41.3 ओवर में 261 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की।
बांग्लादेश के 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत में विस्फोटक शुरुआत की रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मैदान में चारों तरफ रन बटोरे।
रोहित शर्मा ने 40 गेंद में सात चौके और दो छक्के की सहायता से 48 रन का योगदान दिया। उन्हें हसन महमूद की गेंद पर तौहिद हृदय ने कैच कर लिया। इसके बाद अगला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा जिन्होंने 55 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की सहायता से 53 रन बनाए। गिल को मेहंदी हसन की गेंद पर महमुदुल्लाह ने कैच कर लिया।
श्रेयस अय्यर आज ज्यादा नहीं चल सके 25 गेंद में दो चौके के सहायता से 19 रन बनाने के बाद मेहंदी हसन की गेट पर महमुदुल्लाह को कैच दे बैठे। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी विकेट के लिए तरस गए। लोकेश राहुल और विराट कोहली ने मैदान में चारों तरफ बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाए और तेजी से रन बनाए।
विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 48 वां शतक लगाया। उन्होंने 97 गेंद में छह चौके और चार चक्के की सहायता से 103 रन बनाए। दूसरे छोर पर लोकेश राहुल ने 34 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 34 रन का योगदान दिया। दोनों खिलाड़ी अंत तक आउट नहीं हुए। बांग्लादेश के हसन मोहम्मद को एक और मेहंदी हसन को दो विकेट मिले।
इससे पहले टॉस जीत कर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी चुनी। बांग्लादेश के ओपनर तंजिद हसन और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 93 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश को ठोस शुरुआत दी। तंजिद हसन के रूप में बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा। उन्होंने 43 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की सहायता से 51 रन बनाए। रिटर्न दास ने 82 गेंद में 7 चौके की सहायता से 66 रन का योगदान दिया।
निचले क्रम में महमुदुल्लाह ने 36 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की सहायता से 46 रन बनाए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिले।