SAI ने हाॅकी कुर्ग को 11-1 से दी मात 

live India Khabar

live India Khabar

उत्तर प्रदेश हाॅकी और हाॅकी भोपाल की टीमें भी जीती 
मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी को वाॅक ओवर मिला
भोपाल। राजधानी में चल रही 7वीं जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के अंतर्गत ‘ए’ डिवीजन बालिका वर्ग में आज ऐशबाग हाॅकी स्टेडियम पर 4 लीग मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश हाॅकी और हाॅकी चण्डीगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश हाॅकी ने हाॅकी चण्डीगढ़ को 4-0 से पराजित किया।
हाॅफ टाईम तक उत्तर प्रदेश हाॅकी 2-0 से आगे थी। दूसरा मुकाबला हाॅकी भोपाल और हाॅकी उत्तराखण्ड के मध्य खेला गया। जिसमें हाॅकी भोपाल ने हाॅकी उत्तराखण्ड को 4-2 से पराजित किया। हाॅफ टाइम तक हाॅकी भोपाल 2-0 से आगे थी।
तीसरा मुकाबला स्पोट्र्स अथारटी आॅफ इंडिया (साई) और हाॅकी कुर्ग के मध्य खेला गया। जिसमें स्पोट्र्स अथारटी आॅफ इंडिया (साई) ने हाॅकी कुर्ग को 11-1 से पराजित किया। हाॅफ टाइम तक स्पोट्र्स अथारटी आॅफ इंडिया (साई) 6-0 से आगे थी।
आज का चैथा मुकाबला मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी और दादरा एण्ड नागर हवेली हाॅकी एसोसिएशन के बीच खेला जाना था। दादरा एण्ड नागर हवेली हाॅकी एसोसिएशन टीम की अनुपस्थिति के कारण मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी को वाॅक ओवर दे दिया गया।

About The Author