ट्रेन में 19 साल की बॉक्सिंग खिलाड़ी से यौन उत्पीड़न
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में 19 साल की बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने पीड़ित लड़की की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 19 साल की बॉक्सिंग खिलाड़ी अपने बॉक्सिंग कोच के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थी, तभी लड़की के अकेली होने का फायदा उठाते हुए उसके 28 वर्षीय कोच ने ट्रेन में ही उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। पीड़ित लड़की की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी बॉक्सिंग कोच को रविवार को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस आरोपी कोच से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। दिल्ली पुलिस ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बॉक्सिंग कोच को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कोच का नाम संदीप मलिक (28) है। संदीप हरियाणा के सोनीपत जिले में बॉक्सिंग कोचिंग सेंटर चलाता है। संदीप पर एक महिला खिलाड़ी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुई बॉक्सिंग चैंपियनशिप और फिर ट्रेन यात्रा के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।
दिल्ली पुलिस उपायुक्त (डीसीपी रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने घटना और आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की। डीसीपी का कहना है कि शिकायतकर्ता 19 साल की महिला खिलाड़ी है। इस महिला खिलाड़ी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में आयोजित हुई क्लासिक बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2020 में हिस्सा लिया था। घटना उसी दौरान की है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में पीड़िता के बयान पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक, मामला 13 मार्च 2020 को धारा 354ए (छेड़छाड़) और धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत दर्ज किया गया। केस दर्ज करने से पहले पुलिस ने पीड़िता का बयान धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज कराया था। दिल्ली पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने एक समान बयान मिलने पर पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज कर ली।