टी-20 पुरुष विश्वकप: 15 स्थानों के लिए 86 टीमों में जंग
दुबई। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 2022 में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन की घोषणा कर दी गई है। इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेगी। मेजबान होने के नाते ऑस्ट्रेलिया पहले ही क्वालीफाई है, जबकि शेष 15 स्थानों के लिए दुनिया की 86 टीमों के बीच मुकाबले होंगे।
इसकी घोषणा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने की। आईसीसी के अनुसार, पुरुष टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर 2022 में होने जा रहा है। इसमें 15 स्थानों के लिए 86 टीमों के बीच क्वालिफिकेशन प्रक्रिया चार चरणों में होगी।
इसकी शुरुआत अप्रैल, 2021 से होगी। पांच क्षेत्रों में 11 घरेलू क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट होंगे। 13 माह तक चलने वाले इस क्वालिफिकेशन अभियान में पहली बार हंगरी, रोमानिया, सर्बिया, फिनलैंड और जापान जैसे देशों की टीमें भी भाग लेंगी। फिनलैंड और जापान को पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वालिफिकेशन का आयोजन इसी वर्ष किया जाना था। लेकिन, कोविड-19 महामारी के कारण इसे टाल दिया गया था। आईसीसी के इस आयोजन की घोषणा के साथ ही वैश्विक स्तर पर क्रिकेट की पुन: बहाली हो जाएगी।