IPL में विजेताओं की ईनामी राशि घटेगी

मुंबई। दुनियाभर में जारी आर्थिक संकट का प्रभाव क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीग IPL पर भी पड़ा है। इसी कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब IPL में होने वाले खर्च कम कर रहा है। इसी के तहत BCCI ने IPL की 8 फ्रैंचाइजी सहित सभी हितधारकों को जानकारी दी है कि इस सत्र से IPL का उद्घाटन समारोह आयोजित नहीं होगा। साथ ही प्ले-ऑफ स्टैंडिंग कोष भी इस 13 वें सत्र के लिए कम किया जाएगा।

BCCI की माने तो IPL-2020 के फाइनल में विजेता को 10 करोड़ रु, रनरअप फाइनल हारने वाली टीम को 6.25 करोड़ रु और तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों क्वॉलिफायर 2 के प्लेऑफ में हारने वाली और एलिमिनेटर प्लेऑफ मैच हारने वाली टीम को 4.375 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। बोर्ड ने 2020 के लिए प्लेऑफ स्टैंडिंग कोष में करीब 50 फीसदी की कमी का प्रस्ताव रखा है।

वहीं इससे पहले IPL-2019 सत्र में विजेता मुंबई इंडियंस ने पुरस्कार राशि के तौर पर 20 करोड़ रुपये कमाए थे और मानदंडों से तय किया था कि खिताब जीतने वाले फ्रैंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच इसे समान रूप से बांटा जाएगा। वहीं उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिले और उसकी ओर से राज्य संघ को प्रति मैच 50 लाख का भुगतान किया। उसी समझौते के तहत, राज्य संघ अब प्रति IPL मैच 1 करोड़ रुपये कमाएंगे।

IPL नियम के मुताबिक, जहां तीन घंटे से अधिक समय की उड़ान के लिए सीनियर कर्मचारियों के लिए एक बिजनस क्लास टिकट की व्यवस्था थी पर अब यदि फ्लाइट का समय 8 घंटे से कम है तो इकॉनमी क्लास में ही सफर करना होगा। जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि दो या तीन वरिष्ठतम कर्मचारियों को छोड़कर संचालन प्रमुखों सहित, सभी पर यह नियम लागू होगा।