शास्त्री को ही कोच बनाये रखने में नुकसान नहीं
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि अगर मुख्य कोच रवि शास्त्री अच्छे परिणाम दे रहे हैं तो उन्हें ही कोच बनाये रखने में कोई हर्ज नहीं है। कपिल का ये बयान इसलिए आया है क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद शास्त्री का कोच के तौर पर करार समाप्त होने वाला है।
वहीं ऐसी अटकलें हैं कि बीसीसीआई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ को अगला मुख्य कोच बना सकती है। द्रविड़ इस समय सीमित ओवरों की सीरीज के लिए कोच के तौर पर श्रीलंका दौरे पर गये हैं। श्रीलंकाई दौरे में शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
कपिल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस बारे में अभी कोई बात करने की जरूरत है।’उन्होंने कहा ,‘नए कोच को तैयार करने में कोई नुकसान नहीं है पर अगर शास्त्री अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उन्हें हटाने का कोई कारण नहीं बनता है। बदलाव से कोचों के साथ ही खिलाड़ियों पर भी अनावश्यक दबाव बनता है।
गौरतलब है कि शास्त्री के कोच रहते ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके अलावा भारतीय टीम 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंची थी।कपिल ने कहा, ‘भारत के पास खिलाड़ियों का बड़ा पूल है। ऐसे में अगर खिलाड़ियों को अवसर मिलता है तो भारतीय टीम इंग्लैंड और श्रीलंका दोनो ही जगहों पर एकसाथ जीत दर्ज कर सकती है।’