टी-20 सीरीज में रिकार्ड बना सकते हैं विराट, रोहित और चहल
कोलकाता। टीम इंडिया बुधवार से मेहमान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के तीनों ही मैच यहां के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम एकदिवसीय सीरीज में जीत के कारण बढ़े हुए मनोबल के साथ इस सीरीज में उतरेगी। इस टी20 सीरीज में पूर्व कप्तान विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रिकार्ड बना सकते हैं।
विराट और रोहित के पास टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का अवसर है। वहीं चहल की नजरें टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बनने पर लगी होगी। विराट ने 95 टी20 मैचों में अभी तक कुल 3227 रन बनाए हैं। इस सूची में शीर्ष पर न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं। गुप्टिल ने 112 मैचों में कुल 3299 रन बनाये हैं।
ऐसे में विराट 73 रन बनाने के साथ गुप्टिल को पीछे छोड़ देंगे। वहीं टीम इंडिया के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित के 119 मैचों में 3197 रन हैं। वहीं अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टी20 में सबसे ज्यादा विकेट का रिकार्ड तोड़ सकते हैं।
बुमराह ने 55 मैचों में 66 विकेट लिए हैं। चहल को बुमराह को पीछे छोड़ने के लिए तीन विकेट की जरुरत है। चहल के नाम 50 टी20 मैचों में 64 विकेट हैं।इसी तरह, पेसर भुवनेश्वर कुमार के पास इस सीरीज के जरिये लय हासिल करने का अवसर है।
भूवनेश्वर इस सीरीज में स्पिनर आर अश्विन को पीछे छोड़ सकते हैं। भुवी ने 55 मैचों में 53 जबकि अश्विन ने 51 मैचों में 61 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज इस सीरीज में जीतकर अपना सम्मान बचाने उतरेगी।