यश ढुल होंगे टीम के कप्तान, 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका से पहला मुकाबला

Yash Dhul

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने रविवार को 14 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 वल्र्ड कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। दिल्ली के रहने वाले 19 साल के यश ढुल टीम के कप्तान होंगे। एसके रशीद उपकप्तान बनाए गए हैं। अंडर-19 वल्र्ड कप 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के 14वें संस्करण में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। 48 मैच खेले जाएंगे।

टीम:-
यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधु, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल तांबे, आरएस हैंगरगेकर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांग।

स्टैंडबाय खिलाड़ी:- ऋषित रेड्डी, उदय सहारन, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौर।

About The Author