वाराणसी में सोमवार को 146 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले

corona-case

वाराणसी में सोमवार को 146 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, दो की हुई मौत, 66 स्वस्थ हुए
पूर्वाह्न तक 40 तथा सायं तक 106 सहित कुल 146 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1266

आज जिले में रविवार को सायं से सोमवार को पूर्वाह्न तक बीएचयू लैब से प्राप्त 503 रिपोर्ट में से 40 तथा सायं तक प्राप्त 1929 रिपोर्ट में से 106 सहित कुल प्राप्त 2432 रिपोर्ट में से 146 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि रामापुरा लक्सा निवासी 65 वर्षीय तथा रमाकांत नगर कॉलोनी थाना चेतगंज निवासी 55 वर्षीय सहित 2 मरीजों की मौत हो गई। वही कोरोना का इलाज करा रहे 66 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया।

About The Author