मेघनगर दिव्यांगजनो के लिएँ एडिप योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन

मेघनगर |नीरज श्रीवास्तव

481 दिव्यांगजनो ने करवाया पंजीयन, मेघनगर. रविवार को नगर के पुलिस थाने के सामने  बालक उच्चतर विद्यालय में जिला कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशन में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित एड़ीप योजना अंतर्गत द्वियांगजनो को निशुल्क सहायक उपकरण एवम कृतिम अंग प्रदान किये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया.  जिसमें द्वियांगजनो की सुविधा को ध्यान में रखते हुवे पूछताछ काउंटर,  पंजीयन काउंटर पंजीयन के साथ दिव्यांगों की जाँच के लिए चिक्तिसको की विशेष टीम के काउंटर के साथ  जनपद पंचायत , नगर परिषद  का काउंटर भी बनाया गया था.

नीरज श्रीवास्तव – समन्वयक

शिविर एसडीएम श्रीगर्ग , जनपद सीईओ श्री रावत और नगर परिषद के सीएमओ श्रीडाबर की विशेष देखरेख में आयोजित किया गया था. शिविर में विशेष रूप से जिला विंकलांग पुनर्वास केंद्र झाबुआ रंगपुरा और मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य का भी दल परीक्षण हेतु उपस्थित रहा  साथ ही कम्प्यूटर दल जो ऑनलाइन इंट्री का कार्य भी किया गया उक्त शिविर में आने वाले द्वियांगजनो को मास्क एवम स्वल्पाहार वितरण भी करवाया गया पेयजल की व्यवस्था व्हील चेयर एवम अन्य समस्त सुविधाएं मुहैया करवाई गई . शिविर में 481 दिव्यांगजनो ने पंजीयन करवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार चयनित 412 दिव्यांगजनो को 33 लाख के उपकरण आगामी समय मे प्रदान किये जाएँगे.  

शिविर में एलिम्को जबलपुर और उज्जैन से श्री चंदन भारती श्री नीलेश अहिरवार श्री श्याम ललित यादव श्री शिवम शुक्ला श्री सुभाष शुक्ला जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र झाबुआ से श्री शैलेंद्र सिंह राठौर श्री अरुण महाकुद श्री प्रवीण भाबोर श्री राम बहादुर पटेल श्री विजय सिसोदिया जिला प्रशासन की ओर से उप संचालक सामाजिक न्याय एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वर्मा जी , अनुविभागीय अधिकारी मेघनगर LN गर्ग ,सक्षम के निरज श्रीवास्तव ,आजाद विकलांग के कमलेश राठौड़ और गजेंद्र सिंह  पवार नेे शिविर में उपलब्ध रहकर दिव्यांग जनों को सहायता उपलब्ध करवायी.           

संस्था सक्षम ने किया सहयोग शिविर में शासकीय अधिकारीयो के साथ नगर की सामाजिक संस्थाओं के साथ दिव्यांगजनो के लिए काम करने वाली सक्षम संस्था ने भी विशेष सहयोग किया. प्रशासन का सहयोग करते हुए संस्था केँ प्रांतीय सहसचिव नीरज श्रीवास्तव ने पंजीयन करवाने आये हितग्राहियों की काउंसलिंग कर  शिविर में आये दिव्यांगजनों व अटेंडर सहित उपस्थित सभी के लिए, चाय व बिस्किट की व्यवस्था की ,साथ ही अभ्यर्थियों के दस्तावेजों को भरवाने में मदद के अलावा नग़रीय क्षेत्र से दिव्यांगजनों को घर से शिविर स्थल लाने व ले जाने हेतु वाहन सुविधा निस्वार्थ रूप से प्रदान की.