बेगूसराय के एचएफसी ग्राउंड को लेकर साई ने राज्य सरकार से मांगा प्रस्ताव

ajay-kumar

समाजसेवी अजय कुमार की पहल पर साई ने दिया जवाब

समाजसेवी अजय कुमार की ओर से बेगूसराय के एचएफसी ग्राउंड को केंद्र सरकार के लोकप्रिय कार्यक्रम खेलो इंडिया के तहत विकसित करने की मांग पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पत्र लिखकर जवाब दिया है। अपने प्रतिउत्तर में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के सीनियर डायरेक्टर सत्यनारायण मीना ने अजय कुमार द्वारा बेगुसराय मे खेल को बढ़ावा देने के प्रयास की सराहना करते हुए कहा है कि खेलो इंडिया केंद्र सरकार का लोकप्रिय कार्यक्रम है और इसके तहत सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सतत प्रयत्नशील है। ऐसे में बेगूसराय के एचएफसी ग्राउंड को विकसित करने के लिए एक निश्चित फॉर्मेट में राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव भेजा जाए। गौरतलब है कि गत 13 सितम्बर को समाजसेवी अजय कुमार ने केंद्रीय युवा कल्याण व खेल मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर बेगूसराय के एचएफसी ग्राउंड को खेलो इंडिया के तहत विकसित करने की पहल की थी जिसके जवाब में साई के सीनियर डॉयरेक्टर सत्यनारायण मीना ने अजय कुमार को पत्र लिखकर इस पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया है।

अब प्रमुख सचिव, डीएम को लिखा पत्र

साई का पत्र मिलने के बाद अब अजय कुमार ने इस पत्र के आलोक में जिले से लेकर प्रदेश के आला अफसरों को पत्र लिखकर इससे अवगत कराया है और अनुरोध किया है कि बेगूसराय के एचएफसी ग्राउंड को खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत विकसित करने में यथासंभव सहयोग करें। अजय कुमार ने बिहार सरकार के प्रमुख सचिव कला, संस्कृति व युवा विभाग रवि मनुभाई परमार तथा बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा को पत्र लिखकर इस पूरे मामले से अवगत कराया है। अजय कुमार ने अपने पत्र में कहा है कि स्थानीय युवाओं की मांग पर मैंने माननीय केंद्रीय युवा कल्याण व खेल मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर एचएफसी ग्राउंड को केंद्र सरकार के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘खेलो इंडिया’ के तहत विकसित करने का अनुरोध किया था, जिसके लिखित प्रतिउत्तर में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीनियर डायरेक्टर सत्यनारायण मीना की ओर से बताया गया है कि इस आशय का प्रस्ताव राज्य सरकार व स्थानीय अधिकारियों की तरफ से ‘खेलो इंडिया’ के मानक प्रारूप में प्रस्तुत किया जाए। अजय कुमार ने अधिकारियों से निवेदन किया है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए इस दिशा में उचित कदम उठाएं, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए यह मैदान ‘खेलो इंडिया’ के तहत विकसित हो सके और बेगूसराय की प्रतिभा को अपना कौशल निखारने का मौका मिल सके। साथ ही अजय कुमार ने बेगूसराय के समस्त युवाओं, खेलप्रेमियों व खिलाड़ियों तथा खेल से जुड़ी संस्थाओं को भी आगे आकर इस मामले में पहल करने का आह्वान किया है।