मेघनगर स्कूली बच्चो ने की स्वच्छता की अपील – शिक्षक

मेघनगर, आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर मेघनगर में लगातार प्रतिदिन युद्ध स्तर पर तैयारियाँ चल रही है| इसी क्रम में मेघनगर मे शुक्रवार को स्वच्छता जागरूकता पर एसडीएम और सीएमओ के निर्देशन में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता पर जन जागरूकता करने के लिए शिक्षकों के साथ मिलकर रैली का आयोजन किया दिल्ली में बढ़िया से बड़ी संख्या में मेघनगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के साथ कन्या विद्यालय मेघनगर की छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया रैली मेघनगर के कन्या स्कूल से प्रारंभ होकर साईं चौराहा होते हुए बस स्टैंड आजाद चौक और भंडारी चौक पहुंची जगह जगह पर शिक्षकों के साथ छात्राओं ने और नगर के नगर परिषद के कर्मचारियों ने लोगों से नगर में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की| स्कूली छात्रों ने लोगों को बताया कि किस तरह से नगर में गंदगी रखने के चलते बीमारियां फैलती है| वहीं कई बार लोग नगर में जगह जगह प्रमुख चौराहो पर कचरा डाल देते है| जिससे नगर पूरी तरह से स्वच्छ नहीं दिखाई देता|

आगामी समय मे स्वच्छता सर्वेक्षण होना है| नगर वासी नगर परिषद की गाड़ी में कचरा डालें और घर का कचरा डस्टबिन में एकत्रित करे| रैली मे शिक्षक भी उत्साहित दिखाई दिए| क्षेत्र के एसडीएम श्री गर्ग और सीएमओ श्री डाबर ने नगर के व्यापारियों से रैली के दौरान अपील की स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों में सहयोग कर स्थानीय लोगों को जागरूक करने का काम करें ताकि आगामी समय में मेघनगर स्वच्छ सुंदर और साफ हो सके|