सीएम योगी बोले अपर्णा से, करो और बेहतर

Yogi (1)

लखनऊ। राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है, चुनाव में जो नेता कभी धुर विरोधी होता हैं वहीं चुनाव के बाद आपका सबसे ज्यादा करीबी नेता हो,जाता है कुछ ऐसा ही यूपी की राजनीति में देखने में मिल रहा है। यूपी में योगी के आने के बाद से बहुत कुछ बदल रहा है।

प्रशासनिक स्तर के साथ परिवारिक स्तर पर भी बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है।कभी योगी को अपना विरोधी कहने वाली अपर्णा शुक्रवार को सीएम बनने के बाद योगी को अपने गौशाला को देखने को लेकर आ गई।

हुआ यू कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपर्णा और प्रतीक यादव की लखनऊ गौशाला पहुंचे, इस गौशाला का नाम कान्हा उपवन है, यह 64 एकड़ में पैâला हुआ है, इसमें करीब 2000 जानवर हैं, अपर्णा और प्रतीक पिछले 5 साल से गौशाला की देखभाल कर रहे हैं, शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ गौशाला में आए और गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया।

इससे पहले योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही अपर्णा और प्रतीक यादव उनसे मिलने गए थे, यही नहीं अपर्णा और प्रतीक योगी से उनके गोरखपुर के आश्रम में भी मिलने जा चुके हैं, दरअसल अपर्णा और योगी आदित्यनाथ दोनों उत्तराखंड से आते हैं।

दोनों ही पौड़ी के हैं,  इस मुलाकात को लेकर राजनीति अटकलें तेज हो गई हैं, क्योंकि माना जाता है प्रतीक और अपर्णा के अखिलेश से अच्छे संबंध नहीं हैं, अपर्णा और प्रतीक मुलायम की दूसरी पत्नी साधना के बेटे हैं, अपर्णा इससे पहले पीएम मोदी के कार्यक्रमों में भी शामिल होती रही हैं, लखनऊ में डॉ.अंबेडकर यूनिर्विसटी के कार्यक्रम में जब पीएम मोदी आए तो अपर्णा हॉल में अगली कतार में बैठी थीं, पीएम मोदी जब दशहरे के प्रोग्राम में गए तब भी अपर्णा मौजूद थीं।

About The Author