कलेक्टर श्री सिंह द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना की प्रगति की समीक्षा
राजेन्द्र श्रीवास्तव /संवाददाता /झाबुआ
झाबुआ, 3 मार्च 2021। राज्य शासन की एक जिला एक उत्पाद योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने इस योजना की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। बैठक में अवगत कराया कि एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत टमाटर उत्पाद को लिया गया है। जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा 254 किसानों को जिले के अंदर तथा 22 किसानों को राज्य से बाहर 5 दिवसीय और 52 किसानों को राज्य के अंदर भ्रमण कराया गया।
टमाटर आधारित उद्योग स्थापित करने वाले इच्छुक कृषकों को प्रति कृषक 30 लाख रूपये तक की ईकाई स्थापित करने का प्रावधान है। जिले में टमाटर आधारित उद्योग स्थापित करने के लिए 5 हितग्राहित करने का प्रावधान है। एक कृषक की डीपीआर पोर्टल पर अपलोड की गई है। इसी तरह से एक जिला स्तरीय संगोष्ठी मंत्रीजी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि कड़कनाथ उत्पाद के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के मध्य प्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम भोपाल द्वारा जिले की चार समितियों को प्रति समिति 20 लाख रूपये के मान से कुल 80 लाख रूपये की राशि व्यय की जावेगी।
इन कुल चार समितियों के 80 सदस्यों को 28 दिवसीय कड़कनाथ नस्ल के 100-100 चूजे पालन के लिए प्रत्येक सदस्य को निःशुल्क प्रदान किए जावेगें। निगम के निर्देशानुसार 80 हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन किया जाकर उनसे योजना का लाभ लेने के लिए सहमति लेली गई है। इस योजना में चूजों के साथ रेडिमेट कुक्कुट शेड, दाना, पानी, औषधी के बर्तन एवं प्रशिक्षण भी प्रदाय किया जावेगा। जिले में निजी क्षेत्र की 5 हैचरियों की क्षमता बढ़ाने के लिए शासकीय कड़कनाथ कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र एवं केवीके झाबुआ द्वारा प्रोत्साहित किया जावेगा।
नए कड़कनाथ पालकों को अतिरिक्त चूजे प्रदाय कर हैचरी स्थापना तथा वर्तमान में निजी हैचरी की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रोत्याहित किया जा रहा है। अंतरवेलिया के कड़कनाथ पालक को हैचरी क्षमता 1000 से बढ़ाकर 5000 तक तथा इशरथ खान की हैचरी क्षमता 40 अण्डे से बढ़ाकर 80 अण्डों तक कर ली गई है। इस बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्क्या, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. विल्सन डावर, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री अजयसिंह चौहान, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री नितिन अलोने, जिला समन्वयक महिला एंव बाल विकास श्री जिमी निर्मल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।