मेघनगर स्वच्छता विषय पर स्कूलो मे प्रतियोगिताओ का आयोजन

राजेन्द्र श्रीवास्तव / संवाददाता / मेघनगर

मेघनगर/ जिला कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशन में मेघनगर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लगातार युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है जिसमें प्रतिदिन नगर की सफाई की जा रही है वहीं जगह-जगह लोगों को जागरूक करने के नए-नए उपाय भी किए जा रहे हैं इसी क्रम में मेघनगर के बालक उच्चतर विद्यालय एवं शासकीय कन्या विद्यालय के साथ श्री बाफना स्कूल मे भी  गुरुवार को स्वच्छता विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जानकारी देते मेघनगर के सी एम ओ श्री विकास डावर और एसडीएम श्री गर्ग ने बताया कि नगर परिषद नगर द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 पर स्कूली बच्चो के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नगर केँ श्री बाफना पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा , निबंध लेखन, चित्रकला, एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया जिसमेचित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम आहना मोटवानी कक्षा 9एवं दूसरे स्थान पर छवि परिहार कक्षा 9 रही तात्कालिक भाषण में प्रथम परी कट्ठा कक्षा 9 एवं दूसरे स्थान पर मिताली कटोटा कक्षा 10 रही निबंध लेखन में प्रथम जतिन काग कक्षा 10 द्वितीय शिवानी डांगर कक्षा 9 रही|

प्रतियोगिता के आयोजन में संस्था के शिक्षकगणों श्री दीपक भोई, श्री रवि राठौड़ , श्रीमती सुष्मिता आचार्य एवं श्री सुरेन नायक द्वारा मुख्य योगदान रहा, प्रतियोगिता में बच्चो की भागीदारी पर बच्चो को बाफना स्कूल के प्राचार्य डॉ आशुतोष व्यास , डायरेक्टर श्री विनीत बाफना और शासकीय विद्यालय के स्टाफ ने भी नगर परीक्षित को बधाई दी एव आयोजन के सूत्रधार एवं मार्गदर्शक रहे नगर परिषद के सभी अधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया.