हैवी ब्लास्टिंग के बाद रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों दहशत में

रेलखंड पर डुंडी रेलवे स्टेशन पर एक मनमानी ब्लास्टिंग से बड़ा हादसा सामने आया है। ब्लास्टिंग से ओएचइ लाइन टूट गई और आसपास के इलाके के लोग दहल उठे। लाइन टूटने के कई घंटे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। वहीं इस पूरे मामले में रेल अफसरों की भी गंभीर बेपरवाही सामने आई है। कटनी-जबलपुर रेल खंड पर डुंडी रेलवे स्टेशन के समीप पत्थर तोडऩे के लिए ठेकेदार द्वारा साइडिंग बनाने के लिए बारूद की हैवी ब्लास्टिंग कराई गई। शुक्रवार दोपहर ढाई बजे जैसे ही ब्लास्टिंग हुई तो एकदम से तेज धमाका हुआ और लोग दहल उठे। आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। ब्लॉस्टिंग होते ही पत्थरों और धूल का गुबार आसामन में उठा। बड़े-बड़े पत्थर स्टेशन परिसर में बसरने लगे। एक भारी-भरकम पत्थर रेलवे ट्रैक पर आए और एक बड़ा पत्थर ओएचई पर आकर गिरा जिससे जिससे रेलवे ट्रैक को भारी नुकसान हुआ है। ओएचई का पिलर टूट गया है।पिलर टूटते ही ट्रैक बाधितइस दौरान पिलर टूटते ही ट्रैक बाधित हो गया ।

हैवी ब्लास्टिंग के बाद रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों के साथ ही आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।अप-डाउन दोनों ट्रैक बाधितओएचइ पिलर टूटने और ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से अप-डाउन दोनों ट्रैक बाधित रहे। जानकारी के अनुसार 02149 को 02141, जनता एक्सप्रेस स्लीमनाबाद में खड़ी रहीं। इस दौरान अहमदाबाद एक्सप्रेस भी खड़ी रहीं। डीजल इंजन से सिहोरा से निकाला गया। चार घंटे बाद लगभग 6 बजे 02149 कटनी पहुंची। इसके बाद ट्रेन 09083, 02141 शाम साढ़े 6 बजे कटनी पहुंचीं। देररात तक ओएचइ लाइन को ठीक करने काम चालू रहा।