पंडालों-मंडपों में पूजा के लिए दिशानिर्देश – ओडिशा

पंडालों-मंडपों

नई दिल्ली । ओडिशा सरकार ने अगस्त, सितंबर, अक्तूबर और नवंबर महीनों में त्योहारी सीजन को देखते हुए मंडप और पंडालों में पूजा के आयोजन को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। दिशानिर्देशों के अनुसार पूजा कार्यक्रम सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किए जा सकेंगे। धार्मिक स्थलों में कोविड प्रोटोकॉल्स के तहत कार्यक्रमों को अनुमति होगी।

पंडालों व मंडपों में पूजा आयोजित करने के लिए आयोजक को संबंधित अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। पंडालों और मंडपों को तीन ओर से ढका रखना होगा। मूर्ति का आकार चार फीट से अधिक नहीं होना चाहिए। जनता के लिए दर्शन की अनुमति नहीं होगी। पंडालों और मंडपों में मौजूद सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।