खेतान पेरेंट्स असोसियेशन , साहिबाबाद, गाजियाबाद ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन का आयोजन किया

खेतान पेरेंट्स असोसियेशन , साहिबाबाद, गाजियाबाद |

खेतान पेरेंट्स असोसियेशन , साहिबाबाद, गाजियाबाद ने शांतिपूर्ण तरीके से खेतान पब्लिक स्कूल द्वारा की जा रही जाद्तियों जैसे की अन्यायपूर्ण फीस वसूली, स्कूल द्वारा पिडित अभीभावको को फोन एवं मेस्जस के द्वारा धमकी एवं वकीलों के माध्यम से धमकी भरा लीगल नोटीस भेजा जा रहें हैं जिससे अभीभाव्को को बहुत मानसिक/आर्थिक प्रताड़ना हो रही हैं , इन सभी मुद्दों कै देखते हुए पेरेंट्स असोसियेशन ने इन सब के विरूद्घ में मोमबत्ती जलाओ भ्रष्टाचार का अंधकार मिटाओ प्रदर्शन का शांतिपूर्णआयोजन किया हैं। इस सभा में कोरोना काल मे पीडित करीब सैकड़ों अभीभावको ने भाग लिया । सभी पेरेंट्स ने एक स्वर में खेतान स्कूल द्वारा अपनाई गयी नीतियों की कड़ी निंदा की और गेट नंबर 1 पर एकता दिखाते हुए यह संकल्प लिया की जब तक खेतान का प्रबंधन पीडित पेरेंट्स की चिँताओ को नहीं समझेगा तब तक सभी एक साथ एक स्वर में आवाज उठाते रहेंगे। सभी अभीभावको ने एक स्वर में स्कूल प्रबंध से मागं की बच्चों की फीस स्कूल के वास्तविक खर्चो कै आधार पर तय की जा नाकी पूर्वनिर्धारित फीस जोकि सामान्य सामयिक इस्स्तिठि के अनुसार तय की गयी थी बल्कि इस अपूर्व महामारी के समय म़ैं जहां स्कूल ऑनलाइन क्लास के अलावा और कुछ सुविधा उपलब्द्ध नहीं करा पा रहें हैं तों उस अनुसार फीस निर्धारित की जाऐ। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन म़ैं स्थानीय प्रशासन / पोलीस की भूमिका भी सराहनीय रही । इस हेतू खेतान पेरेंट्स असोसियेशन, गाजियाबाद पोलीस का आभार व्यक्त करता हैं ।

खेतान पेरेंट्स असोसियेशन , साहिबाबाद, गाजियाबाद

खेतान पेरेंट्स असोसियेशन , साहिबाबाद, गाजियाबाद ने शांतिपूर्ण तरीके से खेतान पब्लिक स्कूल द्वारा की जा रही जाद्तियों जैसे की अन्यायपूर्ण फीस वसूली, स्कूल द्वारा पिडित अभीभावको को फोन एवं मेस्जस के द्वारा धमकी एवं वकीलों के माध्यम से धमकी भरा लीगल नोटीस भेजा जा रहें हैं जिससे अभीभाव्को को बहुत मानसिक/आर्थिक प्रताड़ना हो रही हैं , इन सभी मुद्दों कै देखते हुए पेरेंट्स असोसियेशन ने इन सब के विरूद्घ में मोमबत्ती जलाओ भ्रष्टाचार का अंधकार मिटाओ प्रदर्शन का शांतिपूर्णआयोजन किया हैं। इस सभा में कोरोना काल मे पीडित करीब सैकड़ों अभीभावको ने भाग लिया । सभी पेरेंट्स ने एक स्वर में खेतान स्कूल द्वारा अपनाई गयी नीतियों की कड़ी निंदा की और गेट नंबर 1 पर एकता दिखाते हुए यह संकल्प लिया की जब तक खेतान का प्रबंधन पीडित पेरेंट्स की चिँताओ को नहीं समझेगा तब तक सभी एक साथ एक स्वर में आवाज उठाते रहेंगे। सभी अभीभावको ने एक स्वर में स्कूल प्रबंध से मागं की बच्चों की फीस स्कूल के वास्तविक खर्चो कै आधार पर तय की जा नाकी पूर्वनिर्धारित फीस जोकि सामान्य सामयिक इस्स्तिठि के अनुसार तय की गयी थी बल्कि इस अपूर्व महामारी के समय म़ैं जहां स्कूल ऑनलाइन क्लास के अलावा और कुछ सुविधा उपलब्द्ध नहीं करा पा रहें हैं तों उस अनुसार फीस निर्धारित की जाऐ। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन म़ैं स्थानीय प्रशासन / पोलीस की भूमिका भी सराहनीय रही । इस हेतू खेतान पेरेंट्स असोसियेशन, गाजियाबाद पोलीस का आभार व्यक्त करता हैं ।

सादर ,खेतान पेरेंट्स असोसियेशन , साहिबाबाद, गाजियाबाद